सीएम घोषणाओं का कार्य समय से पूरा करे अधिकारी: रेखाआर्या
अल्मोड़ा। सोमेश्वर विधानसभा क्षेत्र में की गई मुख्यमंत्री घोषणाओं की शनिवार को समीक्षा बैठक आयोजित हुई। जिसमें कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने विधानसभा में घोषणाओं को तय समय पर पूर्ण करने को लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया। विकास भवन सभागार में आयोजित बैठक में मंत्री रेखा ने समस्त संबंधित अधिकारी मुख्यमंत्री घोषणाओं में रुचि लेकर समय सीमा के तहत कार्यों को पूर्ण करने और सड़क, पेयजल, चिकित्सा, शिक्षा, खेल, पर्यटन, युवा कल्याण, एवं संस्ति विभाग समेत अन्य संबंधित विभागों के कार्यों की समीक्षा कर अधूरे कार्यों से संबंधित सभी प्रक्रियाओं को पूरा करते हुए 30 सितंबर तक अनिवार्य रूप से प्रारंभ करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश दिए कि स्वीत कार्यों को प्रारंभ करने से पूर्व स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी अवगत कराया जाए और जिन कार्यों में कोई अवरोध उत्पन्न हो रहा है, उस संबंध में भी स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ बैठके कर समाधान निकलने के प्रयास किए जाएं। बैठक में डीएम वंदना, सीडीओ अंशुल सिंह, डीएफओ महातिम यादव, डीडीओ केएन तिवारी, भाजपा जिलाध्यक्ष रवि रौतेला, महामंत्री महेश नयाल, धन सिंह रावत आदि मौजूद रहे।