बैठक में तैयारी के साथ आएं अधिकारी: सजवाण
नई टिहरी। जिला पंचायत की त्रैमासिक बैठक जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण ने कहा कि अक्सर देखा जा रहा है कि अधिकारी बिना तैयारी के बैठकों में आ रहे हैं। जनप्रतिनिधियों की समस्याओं पर समय से कार्रवाई नहीं हो रही है। सदन की अगली बैठकों में यह बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। बिना तैयारी के आने वाले अधिकारियों को सदन से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। बैठक के पहले सत्र में विभिन्न समितियों को लेकर चर्चा की गई। जिला पंचातय सदस्यों ने आरोप लगाया कि बीते साढ़े तीन सालों में उरेडा विभाग ने अभी तक जिला पंचायत क्षेत्रों में न तो सोलर स्ट्रीट लाइटें लगवाई हैं, नहीं मरम्मत की है। इस बाबत पूछने पर अधिकारी कहते हैं कि टेंडर प्रक्रिया जारी है। ऊर्जा निगम की चर्चा पर जिला पंचायत रेखा असवाल ने ईई ऊर्जा निगम अर्जुन प्रताप के फोन न उठाने पर रोष जाहिर किया। उन्होंने अवगत कराया कि क्षेत्र की समस्याओं को लेकर ऊर्जा निगम के ईई लगातार लापरवाह बने हुए हैं। कई तोकों में विद्युतीकरण नहीं है। उनके लिए न तो प्रस्ताव बनाये जा रहे हैं, न ही कार्यवाही की जा रही है। ऊर्जा निगम के ठेकेदार के अधीन काम करने वालो वर्करों के भुगतान में लापरवाही का आरोप ईई पर लगाते हुए कहा कि ईई के ध्यान न देने के कारण वर्कर लगातार परेशान हैं। जिस पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने ईई ऊर्जा निगम को चेतावनी देते हुए कहा कि विभागीय क्षेत्र समस्याओं को लेकर पूरी जानकारी के साथ बैठक में आएं। बंस्यूल के जिपं सदस्य जयवीर रावत ने सदन में केंद्र सरकार से पंचायतों के 15वें वित्त की धनराशि जारी करने की मांग की। थौलधार विकासखंड के सड़कों के निर्माण के शासनादेश जारी करने का भी अनुरोध किया। थौलधार कोसल के कस्तुरंबा गांधी बालिका विद्यालय में सोलर लाइट, वाटर गीजर लगवाने की मांग की। आशा रावत ने सकलाना के कुंड में विद्युतीकरण की मांग की। जिपंस हितेश चौहान ने कहा कि चंबा ब्लाक के दर्जनों गांव में बिजली की लाइनें पेड़ों के बीच से होकर गुजर रही हैं। शिकायत के बाद भी ऊर्जा निगम ध्यान नहीं दे रहा है। इस मौके पर सीडीओ मनीष कुमार, जिपंस रघुवीर सजवाण, एआरटीओ चक्रपाणि, डीपीओ शोयब हुसैन, ममता पंवार, ईई लोकेश श्रीवास्तव, डीईओ विनोद ढौंडियाल, ईई तेजपाल आदि मौजूद रहे।