जसपुर में डेंगू को लेकर अलर्ट रहे अफसर: एसडीएम
काशीपुर। डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए एसडीएम ने अफसरों की बैठक लेकर अलर्ट रहने के निर्देश दिए। मंगलवार को एसडीएम कार्यालय में हुई बैठक में एसडीएम गौरव चटवाल ने अफसरों से कहा कि प्रदेश में तेजी से डेंगू का प्रकोप बढ़ रहा है। जसपुर क्षेत्र में डेंगू को देखते हुए अलर्ट रहने की जरूरत है। एसडीएम ने चिकित्सा अधीक्षक डा़ हितेश शर्मा से अस्पताल में डेंगू वार्ड को दुरूस्त करने, डेंगू के मरीजों को रेफर न करने को कहा। साथ ही, अस्पताल में डेंगू किट एवं दवा रखने के निर्देश दिए। नगर पंचायत महुआडाबरा ईओ शिखा आर्य, पालिका लिपिक आसिफ सिददीकी से पालिका क्षेत्र में कीटनाशकों का छिड़काव कराने को कहा। खाली प्लाटों में पानी निकलवाने को प्लाट स्वामी को नोटिस देने, डेंगू से बचाव को व्यापक प्रचार प्रसार कराने के निर्देश दिए। यहां तहसीलदार सुभागिनी, पेशकार प्रकाश मेर,ााषिपाल सिंह आदि मौजूद रहे।