अफसर क्षेत्रीय समस्या का निराकरण अपने स्तर से करें : एसडीएम
तहसील दिवस में 9 शिकायतें दर्ज, दो का निराकरण
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जन समस्याओं के निस्तारण हेतु तहसील मुख्यालय पौड़ी में तहसील दिवस आयोजित किया गया। तहसील दिवस में 09 शिकायतें दर्ज हुई, जिसमें से 02 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया व अन्य शिकायतें संबंधित विभागों को प्रेषित की गई है। एसडीएम ने संबधित अधिकारियों को कहा कि क्षेत्रीय समस्या का निस्तारण अपने स्तर से ही करें, जिससे आम जनमानस को जिला मुख्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेगें। उन्होंने शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि तहसील क्षेत्रातंर्गत जर्जर विघालय भवनों, विद्यालय में पेयजल व विद्युत की रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
संयुक्त मजिस्ट्रेट अनामिका की अध्यक्षता में तहसील दिवस आयोजित किया गया। तहसील दिवस में अधिकतर शिकायतें मोटर मार्ग, पशुपालन, पेयजल, शिक्षा, राजस्व विभाग की रही। संयुक्त मजिस्ट्रेट ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि तहसील दिवस में जो शिकायतें दर्ज हुई हैं उनका निस्तारण समय से पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि समस्याओं का निस्तारण कर उसकी आख्या रिपोर्ट भी प्रस्तुत करें। उन्होंने समस्त अधिकारियों को बैठकों में पूर्ण तैयारी के साथ प्रतिभाग करने के निर्देश दिए। एसडीएम ने कहा कि क्षेत्र में हो रहे विभिन्न कार्यों का समय-समय पर निरीक्षण तथा गुणवत्ता के साथ कार्य करना सुनिश्चित करें। जिससे आम जनमानस को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। तहसील दिवस में जिला पर्यटन अधिकारी प्रकाश खत्री, तहसीलदार पौड़ी दीवान सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी राजेंद्र रावत, सहायक अभियंता जल संस्थान सोहन सिंह, क्षेत्रीय निरीक्षक पूर्ति विभाग शैलेंद्र बडोला, ग्राम विकास अधिकारी दिनेश सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।