जयन्त प्रतिनिधि।
रूद्रप्रयाग : जिला प्रशासन रुद्रप्रयाग द्वारा समान नागरिक संहिता लागू होने के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में ‘प्रथम देवभूमि समान नागरिक संहिता दिवस समारोह 2026’ को “समानता द्वारा समरसता” थीम के साथ उत्साह पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर संपूर्ण जनपद में पंचायत स्तर, ब्लॉक स्तर, जनपद स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मुख्य कार्यक्रम विकास भवन सभागार में आयोजित हुआ। इस अवसर पर समान नागरिक संहिता के प्रभावी क्रियान्वयन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर अमित रावत, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत गुप्तकाशी भारत भूषण पंवार सहित सराहनीय कार्य करने वाले ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
चित्रकला प्रतियोगितारू मेें अंशिका, अनमोल, दीपिका, निबंध प्रतियोगिता में आरुषि, खुशी कंडारी, निधि रतूड़ी ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। वाद-विवाद प्रतियोगिता (पक्ष) भूमिका प्रथम, गौरव द्वितीय, वाद-विवाद प्रतियोगिता (विपक्ष) में दिव्यांजलि प्रथम, सृष्टि द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड समान नागरिक संहिता लागू करने वाला देश का प्रथम राज्य है, जो सामाजिक समानता, न्याय और समरसता की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। कहा कि यूसीसी के माध्यम से प्रत्येक नागरिक को समान अधिकार एवं समान न्याय सुनिश्चित हुआ है। उन्होंने बताया कि सभी अधिकारियों, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं के सामूहिक प्रयासों से संपूर्ण प्रदेश में जनपद रुद्रप्रयाग को तृतीय स्थान तथा गढ़वाल मंडल में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। उन्होंने विवाह पंजीकरण के क्षेत्र में जनपद द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों की जानकारी देते हुए बताया कि एक वर्ष में जनपद में 19,943 विवाह पंजीकरण हेतु आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 19,249 विवाह पंजीकरण सफलता पूर्वक संपन्न किए गए। कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा, जिला विकास अधिकारी अनीता पंवार, मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रमेन्द्र बिष्ट, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रामप्रकाश, जिला कार्यक्रम अधिकारी अखिलेश मिश्रा, जिला समाज कल्याण अधिकारी टी.आर. मलेठा सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित रहे।