अधिकारी एवं कर्मचारी बिना दबाव के कानून के दायरे में करें कार्य : एसएसपी

Spread the love

आचार संहिता का शतप्रतिशत पालन करवाया जाय
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : नवनियुक्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने मासिक अपराध समीक्षा बैठक में कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने जिले की सीमाओं में स्थित टीमों को अवैध नकदी, शराब पर रोक लगाने के निर्देश दिए। एसएसपी ने लंबित मामलों का जल्द निस्तारण करने, नशे पर लगाम लगाने के लिए चेकिंग अभियान में तेजी लाने, यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। कहा कि आचार संहिता का शतफीसदी पालन करवाया जाए।
बुधवार को पुलिस लाइन सभागार में आयोजित मासिक अपराध समीक्षा बैठक में एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने लोकसभा चुनाव को देखते हुए सभी थानाध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्रों में सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। कहा कि चुनाव प्रक्रिया को बाधित करने वालों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाए। चुनाव के दौरान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से धार्मिक/साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाडने वाले, अभ्रद टिप्पणी या गलत प्रचार-प्रसार कर किसी प्रकार की झूठी अफवाएं फैलाकर कानून व्यवस्था बिगाडने वालों पर सोशल मॉनटिरिग सैल की सहायता से सर्तक दृष्टि रखी जाए व इस प्रकार के अराजक तत्वों के विरूद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही की जाए। एसएसपी ने जिले के मैदानी इलाके के साथ ही पहाड़ी इलाकों में नशे पर लगाम लगाने के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए। साथ ही यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। बैठक में एएसपी जया बलूनी, संचार अनूप काला, सीओ पौड़ी अनुज कुमार, आरके चमोली, विभव सैनी, चुनाव सेल प्रभारी निरीक्ष डीएस कपरवाण, प्रतिसार निरीक्षक अनुराग कुमार आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *