सरकारी योजनाओं के लक्ष्य पूरा नहीं कर पा रहे अफसर
हल्द्वानी। नैनीताल जिले में तैनात अफसर सरकारी योजनाओं के लक्ष्य पूरे नहीं कर पा रहे। सरकार से दिया गया पैसा तक विभाग के मुखिया पूरा खर्च नहीं कर पाए हैं। अपनी नाकामी टुपाने के लिए विभागों में भ्रामक व अधूरी रिपोर्ट तैयार हो रही है। इसका खुलासा सोमवार को सीडीओ ड संदीप तिवारी के सामने हुआ। इस पर सीडीओ ने विभागीय प्रमुखों को कड़ी फटकार लगाते हुए जल्द ही कामों के अनुरूप रिपोर्ट तैयार को कहा है। सोमवार को विकास भवन सभागार में सीडीओ ड़ संदीप तिवारी ने बीस सूत्रीय कार्यक्रमों में कम प्रगति करने वाले विभागों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में उद्यान अधिकारी आरके सिंह ने बताया कि मिले बजट में से 64 प्रतिशत राशि का प्रयोग किया जा चुका है। सीडीओ तिवारी ने खर्च की गई धनराशि की रिपोर्ट देखी तो उनका पारा चढ़ गया। सीडीओ ने रिपोर्ट को पूरी तरह भ्रामक बताते हुए उद्यान अधिकारी को फटकार लगाई। साथ ही जल्द से जल्द सही रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा। यही हाल जल जीवन मिशन का भी रहा। जल संस्थान को मिशन के तहत 21 हजार 604 लोगों को कनेक्शन देने थे। पर फरवरी तक जल संस्थान मात्र 4 हजार 291 लोगों को ही कनेक्शन दे पाया है। जल संस्थान के काम को सबसे खराब डी श्रेणी का आंका गया है। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना की स्थिति भी काफी खराब है। हैरानी की बात है कि पीएमजीएसवाई के इंजीनियर न तो तय लक्ष्य प्राप्त कर पाए हैं, और लक्ष्य क्यों पूरे नहीं हो पाए इसका कारण भी विभाग नहीं बता पाया। यही हाल प्रधानमंत्री आवास योजना का भी रहा। सीडीओ ड़ संदीप तिवारी ने विभाग प्रमुखों की कार्यप्रणाली को लापरवाही भरा करार देते हुए शीघ्र ही सही रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है। उन्होंने कहा कि यदि आगे इस तरह की कार्यप्रणाली देखी गई तो कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान बैठक में अर्थ एवं संख्याधिकारी मुकेश नेगी, अपर संख्याधिकारी कमल मेहरा, परियोजना निदेशक अजय सिंह, डीपीओ मुकुल चौधरी, उद्यान अधिकारी आरके सिंह, सहायक अभियंता अंचित रमन आदि मौजूद रहे।
जिनका बजट खर्च नहीं हो रहा वह पहले बताएं
सीडीओ ने कहा कि जो बजट खर्च नहीं हो रहा है उसके बारे में विभाग पहले से ही बताएं। अंतिम समय पर आनन-फानन गलत तरीके से बजट खर्च न किया जाए। यदि बजट बच जाता है तो उसे दूसरे विभागों को दिया जाएगा। जिससे कि बाकी काम पूरे किए जा सकें।