अयोध्या में हाई अलर्ट के बीच लावारिस बैग से सनसनी, बम डिस्पोजल टीम के साथ पहुंचे अफसर

Spread the love

नई दिल्ली , दिल्ली विस्फोट की खबरों के बीच अयोध्या में बुधवार सुबह सर्किट हाउस के समीप रोडवेज बस स्टैंड के पास एक लावारिस काला बैग मिलने से सनसनी फैल गई। हाई अलर्ट के मद्देनज़र कोतवाली नगर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी तत्काल मौके पर पहुँचे और एहतियातन पूरे क्षेत्र को घेरकर अस्थायी रूप से सील कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बैग करीब दो घंटे तक उसी स्थान पर रखा रहा, जिसके बाद यात्रियों और स्थानीय दुकानदारों ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी।
बम डिस्पोज़ल टीम ने अत्याधुनिक उपकरणों से बैग की जांच की। प्राथमिक जांच में किसी भी प्रकार की विस्फोटक सामग्री न मिलने की पुष्टि होते ही लोगों ने राहत की सांस ली। सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए टीम ने बैग को मौके पर ही सुरक्षित ढंग से खोला। अंदर से लगभग पाँच हजार रुपये नकद, कपड़े, जूती, लेडीज़ पर्स और एक चश्मा मिला। बरामद सामान के आधार पर आशंका जताई जा रही है कि बैग किसी महिला यात्री का हो सकता है।
पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ-साथ लावारिस बैग के संबंध में जानकारी रखने वालों से आगे आने की अपील की है। अधिकारियों ने बताया कि जांच पूरी होने तक यात्रियों को वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की सलाह दी गई थी और अब क्षेत्र को सामान्य रूप से खोल दिया गया है। प्रशासन ने नागरिकों से अपील की कि किसी भी संदिग्ध वस्तु को छुएँ नहीं, तुरंत 112/स्थानीय पुलिस को सूचित करें और अफवाहों से बचें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *