कार्यक्रम में नहीं पहुंचे अफसर, ग्रामीणों में रोष
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : कोट ब्लाक के राजस्व ग्राम बहेड़ा में आयोजित सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम अफसरों के नहीं आने से ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त किया। कहा कि कार्यक्रम के तहत चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें लोनिवि, ऊर्जा निगम, जल संस्थान, समाज कल्याण, कृषि व राजस्व आदि विभागों की ओर से प्रतिभाग नहीं किया गया। जिस पर ग्रामीणों ने विभागों की कार्य शैली पर आक्रोश जताया। पूर्व प्रमुख व जनपद विकास समिति के अध्यक्ष मदन सिंह नयाल ने डीएम से इस मामले में कार्रवाई की मांग की है।