सुशासन दिवस पर अफसरों न लगाई ग्राम चौपाल
रुद्रप्रयाग। सरकार के उद्देश्य को आम जन तक पहुंचाने के लिए सुशासन दिवस पर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशों पर जिले के 33 ग्राम पंचायतों में अफसरों द्वारा जनता की समस्याएं सुनी गई। इस दौरान इन अफसरों द्वारा ग्राम चौपालें लगाई गई, जिसमें ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं बताई। मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार ने अगस्त्यमुनि ब्लक की ग्राम पंचायत कणसिली एवं उप वन संरक्षक रुद्रप्रयाग अभिमन्यु ने ग्राम पंचायत सिल्ला में समस्याएं सुनीं। अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी ने जखोली ब्लक की ग्राम पंचायत अरखुंड में समस्याएं सुनीं। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा सिंचाई नहर, जंगली जानवरों के फसलों को नुकसान पहुंचाने, सड़क, पेयजल, लो बोल्टेज, जंगली जानवरों से सुरक्षा आदि समस्याएं बताई गई। वहीं अफसरों द्वारा समस्याओं के शीघ्र निस्तारण का भरोसा दिया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे।