जनता के द्वार सरकार कार्यक्रम में नहीं पहुंचे अधिकारी

Spread the love

– 35 विभागों में से महज पांच विभागों के अधिकारी रहे उपस्थित
ऋषिकेश(। छिद्दरवाला में आयोजित जनता के द्वार सरकार कार्यक्रम में अधिकारी नहीं पहुंचे। 35 विभागों में से महज पांच विभागों के अधिकारी ही कार्यक्रम में आए। जनता को अपनी समस्या के साथ बैरंग घर लौटना पड़ा। शुक्रवार को छिददरवाला स्थित सैनिक भवन में आयोजित ग्राम चौपाल में अधिकारियों की अनुपस्थिति ने ग्रामीणों को निराश कर दिया। कार्यक्रम में 35 विभागों को उपस्थित होना था, लेकिन केवल पांच विभागों के अधिकारी ही पहुंच सके। जिनमें कृषि विभाग, बिजली विभाग, पंचायत विभाग, खाद्य पूर्ति विभाग और सहकारिता विभाग रहे। वहीं लोक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग, राजस्व विभाग, वन विभाग और पेयजल विभाग जैसे प्रमुख विभाग नदारद रहे। सैकड़ों की संख्या में चौपाल में पहुंचे ग्रामीण अपनी समस्याएं के समाधान के बिना वापस लौट गए। सबसे ज्यादा मुद्दे बिजली, सड़क, पानी, पेंशन, आवास और आधार केंद्र को लेकर उठे। छिद्दरवाला निवासी एडवोकेट नरेंद्र रागड़ ने लोक निर्माण विभाग से क्षतिग्रस्त नहर की मरम्मत कराने की मांग रखी। वहीं, ग्राम प्रधान जोगीवाला माफी शैलेंद्र रागड़ ने बिजली विभाग से लोगों के घरों के ऊपर से गुजर रही बिजली की लाइन हटाने की मांग की। ग्राम प्रधान छिददरवाला गोकुल रमोला ने अधिकारियों की अनुपस्थिति पर नाराजगी जताई। चौपाल में कनिष्ठ प्रमुख धनवीर बेंदवाल, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी कृपा राम जोशी, विघुत विभाग के अवर अभियंता नरेश कुमार, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. अमित, ग्राम प्रधान मोहर सिंह असवाल, शैलेंद्र रागड़, साहबनगर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अम्बर गुरूंग और क्षेत्र पंचायत सदस्य रवि राणा रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *