तहसील दिवस पर नदारद रहे अधिकारी, नोटिस जारी
चम्पावत। टनकपुर में तहसील दिवस के मौके पर कई विभागों के अधिकारी नदारद मिले। एसडीएम ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को नोटिस जारी किया है। वहीं समस्या लेकर तहसील पहुंचे एकमात्र फरियादी को अधिकारी के मौजूद न रहने के कारण निराश लौटना पड़ा। मंगलवार को तहसील दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान एसडीएम सुंदर सिंह तोमर ने कई अधिकारियों के मौजूद न रहने पर नाराजगी जताई। उन्होंने नदारद रहे सभी अधिकारियों को नोटिस जारी किया है। वहीं, मल्ली छीनी से पहुंचे फरियादी जगदीश चंद्र परगांई ने नलकूप विभाग से जगह-जगह हो रहे क्षतिग्रस्त पाइप लाइनों की मरम्मतीकरण की मांग की। ताकि सिंचाई के लिए पानी खेतों तक पहुंच सके। लेकिन संबंधित अधिकारी तहसील में न होने से फरियादी को वापस लौटना पड़ा। एसडीएम ने बताया कि तहसील दिवस फरियादियों के समस्याओं के समाधान के लिए रखा गया है। यहां तहसीलदार पिंकी आर्या, पीआईयू एई एमसी जोशी, पशु चिकित्सा अधिकारी विजयपाल प्रजापति, जल संस्थान जेई विपिन चंद्र कलोनी, पूर्ति निरीक्षक भुवन राय, सीएमएस घनश्याम तिवारी आदि रहे।