पेयजल निगम के अधिकारी-कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन
नई टिहरी। पेयजल निगम की अधिकारी-कर्मचारी समन्वय समिति ने विभाग के राजकीयकरण को लेकर जिला मुख्यालय कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया। कहा कि विभाग को पूर्व की भांति राजकीय विभाग सरकार तत्काल बनाये। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों की सरकार से मांग है कि उत्तराखंड राज्य में पेयजल संचालन के लिए अलग-अलग विभाग के स्थान पर उत्तराखंड पेयजल निगम जो राजकीय विभाग ही था, अब जल संस्थान के साथ मिलाकर एक विभाग बनाया जाय। इसे लेकर पूर्व में कमेटियों का गठन सरकार ने किया, लेकिन मांग को लेकर अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। विभाग का राजकीयकरण कर्मचारियों व जनता के हित के लिए जरूरी है, ताकि आम लोग एक ही विभाग में जाकर अपनी पेयजल समस्याओं को रख सकें और कर्मचारियों को समय से वेतन की उपलब्धता मिल सके। प्रदर्शन करते हुये कर्मचारियों ने सरकार से मांग पर त्वरित कार्यवाही मांग की है। ताकि कर्मचारियों को आंदोलन को विवश न होना पड़े। इस मौके पर इंजीनियर भीम निराला, इंजीनियर पीके कंसल, मुकेश, शुभम पच्छमी, नेहा रावत, स्वाति डोभाल, मनीष चंद कुमांई, सिंदुरी देवी आदि मौजूद रहे।