पीएम के संबोधन को अधिकारियों-पंचायत प्रतिनिधियों ने सुना
नई टिहरी। राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस के अवसर पर जिला सभागार में पंचायत प्रतिनिधियों और ग्राम सभाओं के प्रधानों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का डीडी न्यूज पर प्रसारित लाइव संबोधन सुना। इस मौके पर सीडीओ मनीष कुमार ने राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस की बधाई देते हुए कहा कि पंचायत राज प्रणाली देश के सबसे पुराने शासी संगठनों में से एक है। सीडीओ ने कहा कि पंचायती राज दिवस बहुत महत्वपूर्ण है, लोकतंत्र के सुदृढ़ीकरण में ग्राम पंचायतों एवं ग्राम सभाओं का अहम योगदान होता है। ग्राम पंचायतों एवं ग्राम सभाओं को सुदृढ़ करने को सभी विभागों का समावेश जरूरी है। अधिकारी ग्राम पंचायतों में योजनाओं को पहुंचाने का कार्य करें, ताकि ग्राम सभाएं एवं ग्राम पंचायतें सुदृढ़ एवं सशक्त हो सकें। प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के निर्देशन में जनप्रतिनिधियों का सहयोग लेकर नागरिकों की आर्थिकी, सामाजिक परिवेश आदि को मजबूत कर समग्र एवं सशक्त समाज के निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। ब्लक प्रमुख जाखणीधार सुनीता देवी ने कहा कि अधिकारी व जनप्रतिनिधि मिलकर काम करें। ताकि सरकारी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों को प्राप्त हो सके। जिला पंचायत राज अधिकारी एमएम खान ने आधुनिक भारत में प्रथम बार तत्कालीन प्रधानमंत्री के राजस्थान के नागौर जिले के बगधरी गांव में 2 अक्टूबर 1959 को पंचायती राज व्यवस्था लागू की गई। पंचायती राज दिवस 24 अप्रैल को मनाया जाता है। इसकी शुरुआत 2010 में की गई है।
इस मौके पर एडीएम केके मिश्र, पीडी प्रकाश रावत, जिला सेवायोजन अधिकारी विनायक श्रीवास्तव, जीएम डीआईसी महेश प्रकाश, जिला शिक्षा अधिकारी वीके ढौंडियाल, जिला समाज कल्याण अधिकारी केएस चौहान, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी साक्षी शर्मा आदि मौजूद रहे।