बरसात में बचाव कार्य को तैयार रहें अधिकारी : ऋतु

Spread the love

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी ने ली अधिकारियों की बैठक
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने कहा कि पिछले चार दिन से लगातार बारिश हो रही है। ऐसे में यदि कहीं भी आपदा जैसे हालात बनते हैं तो अधिकारी तैयार रहें। कहा कि आम जनता को भी बरिश से बचाव के लिए जागरूक करें।
अधिकारियों की बैठक लेने से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने कुंभीचौड़, गाड़ीघाट सहित भाबर क्षेत्र का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को सतर्कता बरतने के साथ ही बचाव कार्य के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए। कहा कि तेज वर्षा होने पर नदी व गदेरों के आसपास रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाएं। वर्षा के दौरान जल, बिजली जैसी व्यवस्थाएं प्रभावित न हो इसका विशेष ध्यान रखें। कहीं भी यदि जल भराव या मलवा भरने की सूचना मिलती है तो तुरंत मौके पर पहुंच समस्या का निराकरण करें। उन्होंने जनता से भी सावधान रहने की अपील की। कहा कि वर्षा काल में नदी नालों के आसपास न जाएं। साथ ही किसी भी तरह की घटना होने पर तुरंत प्रशासन से संपर्क करें। इस मौके पर सिंचाई, लोक निर्माण, नगर निगम सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *