लंबित विवेचनाओं को शीघ्र पूर्ण करें अधिकारीरू एसपी
चम्पावत। लंबित मालों, विवेचनाओं और जांचों को संबंधित अधिकारी शीघ्र निपटाएं। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाए। मासिक अपराध गोष्ठी के दौरान एसपी देवेंद्र पींचा ने अधिकारियों व कर्मचारियों से यह बातें कही। पुलिस लाइन सभागार में गुरुवार को एसपी ने मासिक अपराध गोष्ठी में पुलिसकर्मियों को जरुरी निर्देश दिए। इससे पहले सभी अधिकारियों कर्मचारियों ने चमोली हादसे पर दुख जताते हुए दो मिनट का मौन रखकर मृतकों की आत्मा की शांति की प्रार्थना की। एसपी ने कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि दोपहिया, चौपहिया वाहनों में रेट्रो साइलेंसर, प्रेशर हर्न का प्रयोग करने वाले और ट्रिपल राइडिंग करने वाले चालकों पर कठोर कार्यवाही करने को कहा। साथ ही गौरा शक्ति ऐप, बाहरी व्यक्तियों, किरायेदार सत्यापन करने के निर्देश दिए। एसपी ने यहां उत्ष्ट कार्य करने और पिछले माह रीठासाहिब से पंजाब जा रही बस जो कि स्वाला में दुर्घटनाग्रस्त हुई थी, हादसे में घायलों की मदद करने वाले ग्राम प्रधान जयतोली डिगर देव जोशी व ललुवापानी निवासी दिनेश चंद्र बिनवाल को सम्मानित किया गया। इसके अलावा एएसआई चंदन सिंह, हे़कांस्टेबल लाल सिंह, जीवन चंद्र पांडेय, विक्रम सिंह, किशोर सिंह, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी मेहरबान सिंह को सम्मानित किया।