जी-20 कार्यक्रम को लेकर अधिकारी दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी से करें
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने जी-20 की तैयारियों को लेकर विभिन्न विभागीय अधिकारियों के साथ तैयारियों की समीक्षा बैठक ली। तत्पश्चात मौके पर स्थलीय निरीक्षण करते हुए तैयारियों का जायजा भी लिया। डीएम ने कहा कि जी-20 कार्यक्रम को लेकर लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अधिकारी दिए गए दायित्वों का ईमानदारी के साथ निर्वहन करें।
जिलाधिकारी ने इस दौरान विभिन्न विभागों और कार्यदाई संस्थाओं को तेजी से और बेहतर गुणवत्ता से दिए गए दायित्वों को पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने अस्थाई निर्माण कार्य और ब्यूटीफिकेशन के कार्यों को शीघ्रता से अंतिम रूप देने को कहा। डीएम ने कहा कि तैयारियां सुगम आवागमन, बेहतर सुरक्षा प्रबंधन और फास्ट मोबिलिटी को देखते हुए संपादित किये जाए। इस दौरान बैठक में उप जिलाधिकारी आकाश जोशी, मुक्ता मिश्रा, अजयवीर सिंह, मुख्य कृषि अधिकारी अमरेंद्र चौधरी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।