सड़क में आयी जमीन का मुआवजा तत्परता से दें अधिकारी
पिथौरागढ़। जिलाधिकारी ने सड़क निर्माण में ली गई भूमि का मुआवजा तत्परता से देने के आदेश दिए हैं। शनिवार को उन्होंने यहां मासिक स्टाफ समीक्षा बैठक ली। बैठक में जिलाधिकारी रीना जोशी ने राजस्व, आबकारी, खनन, आपदा प्रबंधन और पूर्ति विभाग के कार्यों की समीक्षा की। विभिन्न विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए । जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि उनके क्षेत्र में जमीनी वाद-विवाद, सड़क में आयी जमीन के मुआवजा, सीएम हेल्पलाइन पर प्राप्त शिकायतें और मजिस्टेरियल जांच आदि लंबित मामलों का जल्द समाधान किया जाए। एआरटीओ को निर्देश दिए कि शराब पीकर वाहन चला रहे वाहन चालकों पर आवश्यक कार्यवाही करें। कहा दोपहिया वाहनों में स्टंट करने वाले चालकों के डीएल निरस्त करें।उन्होंने सड़क पर वाहन पार्क करने पर एक्शन लेने के निर्देश दिए। आबकारी विभाग को जनपद में कच्ची अवैध शराब बनाने वालों पर कार्रवाई किए जाने के साथ ही आबकारी राजस्व में तेजी लाने को कहा। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी भूपेंद्र सिंह को विस्थापन प्रकरणों तेजी लाने के निर्देश दिए। बैठक में अपर जिलाधिकारी फिंचा राम चौहान,उप जिलाधिकारी सदर अनुराग आर्य, उपजिलाधिकारी गंगोलीहाट,बेरीनाग अनिल शुक्ला, उपजिलाधिकारी धारचूला,मुनस्यारी दिवेश सासनी, उपजिलाधिकारी डीडीहाट भगत सिंह फोनिया, एआरटीओ , समस्त तहसीलदार एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।