अधिकारी पारदर्शी, प्रभावी और जवाबदेह तरीके से कार्य करें
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : सुशासन सप्ताह प्रशासन गांव की ओर 2022 के तहत शुक्रवार को विकास भवन सभागार में परियोजना निदेशक डीआरडीए संजीव कुमार राय की अध्यक्षता में विजन 2047 के विषय में कार्यशाला का आयोजन किया गया। परियोजना निदेशक ने कहा कि सतत विकास के दृष्टिकोण को पूरा करने के लिए, योजनाओं को वास्तविक रूप से निचले स्तर पर रहने वाले लोगों की जरूरतों और इच्छाओं को ध्यान में रखना चाहिए। कहा कि एक पारदर्शी, प्रभावी और जवाबदेह तरीके से कार्य करना चाहिए।
कार्यशाला में विभिन्न विभागों द्वारा वर्ष 2047 के लक्ष्यों, कार्य योजना एवं नवीनतम योजनाओं का सफल संचालन हेतु जानकरी दी गई। परियोजना निदेशक ने विभिन्न विभागों के लक्ष्यों, कार्ययोजनाओं, नवीनतम योजनाओं का सफल संचालन करने को लेकर जानकारी मांगी। उन्होंने सभी विभागों को 2047 तक जिन लक्ष्यों को पूर्ण किया जा सकता है उनकी जानकारी जल्द दें। इस अवसर पर मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ. आनंद भारद्वाज, एडीएसटीओ विरेंद्र सिंह नेगी, राजेंद्र कुमार, जिला पंचायतराज अधिकारी जितेंद्र कुमार, बाल विकास अधिकारी जितेंद्र कुमार, स्वजल प्रबंधक दीपक रावत सहित अन्य अधिकारी व कार्मिक उपस्थित थे।