बुल्लावाला में पानी की किल्लत को लेकर अफसरों को घेरा
ऋषिकेश। बुल्लावाला में बीते एक महीने से क्षेत्रवासी पेयजल किल्लत से परेशान हैं। लगातार शिकायत के बाद बुधवार को क्षेत्र में पहुंचे पेयजल निगम के अधिकारियों का ग्रामीणों ने घेराव कर खरी-खोटी सुनाकर समस्या के निस्तारण की मांग की। बुधवार को मारखमग्रांट के बुल्लावाला में पेयजल निगम के एसडीओ मनोज जोशी और अवर अभियंता अंजलि पंवार और अंकिता पहुंची। अधिकारियों को देखते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई और ग्रामीणों ने अधिकारियों का घेराव किया। ग्रामीणों ने कहा कि क्षेत्र में करीब एक महीने से लो प्रेशर की समस्या बनी हुई है। कई जगहों पर नलों में पानी ही नहीं आ रहा है। जिसकी वजह से क्षेत्रवासी परेशान हैं। उन्होंने जल्द समस्या का निस्तारण करने की मांग की। एसडीओ मनोज जोशी ने ग्रामीणों से एक सप्ताह का समय मांगा। उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के भीतर क्षेत्र में बनी पेयजल संबंधित समस्या को दूर किया जाएगा। ग्रामीणों ने क्षेत्र में नई पेयजल लाइन बिछाने वाले ठेकेदार का पेमेंट रोके जाने की मांग भी की। मौके पर ओमप्रकाश कंबोज, श्याम सिंह, मनोज कांबोज, प्रीतम सिंह, पवन कुमार, प्रवेश कुमार, विमल प्रकाश, राजेश कुमार, राजकुमार, धर्मेंद्र कांबोज, लोकेश कुमार, प्रमोद कुमार, महिपाल सिंह, सुमित कुमार आदि उपस्थित रहे।