आमजन को योजनाओं से अवगत करवाएं अधिकारी : डीएम
पौड़ी के विकास भवन सभागार में आयोजित की गई बैठक
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। सतत् विकास लक्ष्य एस.डी.जी. कार्ययोजना डाटा इको सिस्टम व अनुश्रवण विषय पर कार्यशाला एवं हैंड होल्डिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत आर्य, अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. मनोज पंत, उप निदेशक अर्थ एवं संख्या डॉ. डी सी बडोनी ने प्रशिक्षण दिया। आयोजित कार्यशाला में विभिन्न विभागों में संचालित योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई।
शनिवार विकास भवन सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदण्डे ने कहा कि समस्त विभागों को अपने-अपने कार्यालयों की संचालित योजनाओं से आम जन को लाभविन्त करना होगा। इसके लिए लक्ष्य निर्धारित होना आवश्यक है। जिससे लोगों को उसका लाभ प्राप्त हो सकेगा। कहा कि 2030 तक उत्तराखंड को एक मॉडल के रूप में विकसित करने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें 17 विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई। जिलाधिकारी डॉ. जोगदण्डे ने आयोजित कार्यशाला में कहा कि बेहतर अधिकारी व कार्यालय वही होता है जो अपने कार्यों के साथ-साथ अपने कार्य का आउटपुट पर भी नजर बनाए रखते हैं। उन्होंने कहा कि कृषि तथा उद्यान विभाग के पास प्रतिवर्ष जनपद में कितना अनाज हो रहा था, अगले वर्ष के लिए कितना स्टाक रखा गया है की रिपोर्ट होनी आवश्यक है। जिससे जनपद में हो रही धान आदि फसल की जानकारी आसानी से प्राप्त हो सकेगी। उन्होंने कहा कि भविष्य के भारी वर्षा या कम वर्षा होने से फसल खराब न हो इसके लिए लोगों को अगले वर्ष के लिए धान स्टाक रखना चाहिए। साथ ही उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसान या अन्य लोग एक ही कार्य पर निर्भर नहीं रहता है, उन्हें अन्य योजनाओं से भी लाभविन्त करें। जिससे उनकी आय में बेहतर इजाफा मिल सकेगा। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जब तक लोग जागरूक नहीं हो जाते तब तक जनपद के विभिन्न स्थानो में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करना सुनिश्चित जिलाधिकारी ने शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने को लेकर कहा कि समस्त विकासखण्डों व तहसील स्तरों में अनाथ, शिक्षा से वंचित, हाई स्कूल अनु उत्तीर्ण व गरीब बच्चों के पठन-पाठन को लेकर एक अलग विद्यालय होना आवश्यक है। जिससे कमजोर बच्चों की शिक्षा दीक्षा बेहतर हो सकेगी। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी प्रशान्त कुमार आर्य, डीडीओ वेद प्रकाश, पीडी संजीव कुमार रॉय, उप निदेशक डॉ. दिनेश चंद्र बडोनी, मुख्य कृषि अधिकारी डीएस राणा, मुख्य उद्यान अधिकारी डॉ. नरेंद्र कुमार, जिला पर्यटन विकास अधिकारी केएस नेगी, महाप्रबंधक उद्योग मृत्युंजय सिंह, मत्स्य अधिकारी अभिषेक मिश्रा, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी एसके बर्तवाल, अपर अर्थ एवं संख्याधिकारी वीरेंद्र नेगी,एडीपीआरओ नितिन नौटियाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।