अफसरों ने ली बाल श्रम उन्मूलन की शपथ
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : बाल एवं किशोर श्रमिकों के बचाव और पुनर्वास के लिए चले रहे जन जागरूकता अभियान के तहत जिला स्तरीय अफसरों को एनआईसी कक्ष में बाल श्रम उन्मूलन को लेकर शपथ दिलवाई गई। साथ ही अन्य लोगों को भी इस संबंध में जागरूक करने की अपील की।
जिला प्रोबेशन अधिकारी देवेंद्र थपलियाल ने बताया कि इस महीने बाल एवं किशोर श्रमिकों के बचाव एवं पुनर्वास के लिए तीस दिवसीय जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत विभिन्न स्थानों पर जनजागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। बताया कि मंगलवार को जिला स्तरीय अफसरों को शपथ दिलाते हुए बच्चों को बाल श्रम से बचाने, बाल श्रम को खत्म करने और बाल श्रम के बजाए शिक्षित करने आदि को लेकर जागरूक किया गया। इस मौके पर सीडीओ अपूर्वा पांडे, डीएफओ गढ़वाल स्वप्निल अनिरुद्ध, सीईओ दिनेश चंद्र गौड़ आदि शामिल रहे।