बीडीसी बैठक से अधिकारी गायब, भड़के जनप्रतिनिधि
जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली : विकासखंड एकेश्वर में बुधवार को आयोजित बीडीसी बैठक में अधिकांश अधिकारी नदारद रहे। आक्रोशित जनप्रतिनिधियोें ने बीडीसी बैठक का बहिष्कार किया। कहा कि बीडीसी बैठक में जिला स्तरीय अधिकारियों की उपस्थित सुनिश्चित की जाए। कहा कि अधिकारियों के बैठक में नहीं आने से ग्रामीणों की मूलभूत समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है।
बुधवार को एकेश्वर ब्लॉक मुख्यालय में बीडीसी बैठक आयोजित की गई, लेकिन बीडीसी बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी के अलावा कोई भी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित नहीं थे। बैठक में ग्राम प्रधान तेजपाल पंवार, पंकज पोखरियाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य धर्म सिंह, गौरव, सुखदेव सिंह आदि जिला स्तरीय अधिकारियों की अनुपस्थित पर रोष व्यक्त करते हुए बीडीसी बैठक का बहिष्कार किया। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कई विभागों के अधिकारी बैठक में उपस्थित नहीं हो रहे है। इससे आम जनता की मूलभूत समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है। प्रधान संघ के अध्यक्ष पंकज पोखरियाल ने कहा कि अधिकारी अक्सर बैठक से गायब रहते हैं। कई बार विरोध दर्ज भी कराया गया, लेकिन अधिकारियों का रवैया नहीं बदल रहा। ब्लॉक प्रमुख नीरज पांथरी ने अधिकारियों की अनुपस्थित का संज्ञान लेते हुए कहा कि विगत कई बैठकों में जिलास्तरीय अधिकारी अनुपस्थित रहे है, जिस कारण बीडीसी बैठक को आगामी तिथि तक निरस्त किया जाता है। कहा कि आगामी बैठक तभी आयोजित की जाएगी जब तक सभी जिलास्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित न हो।