नई टिहरी : प्रधानमंत्री के फिट इंडिया, ग्रीन इंडिया अभियान के तहत जिलाधिकारी नितिका खंडेलवाल समेत कई अधिकारियों ने पैदल कार्यालय पहुंचकर लोगों को पर्यावरण संरक्षण और प्रदूषण से निपटने के लिए जागरूक किया। डीएम के निर्देश पर अब कर्मचारी-अधिकारी सप्ताह में प्रत्येक वीरवार को कार्यालय आवागमन के लिए वाहनों का उपयोग नहीं करेंगे। गुरूवार को डीएम नितिका खंडेलवाल, सीडीओ अरुणा अग्रवाल, डीडीओ मो. असलम, सीएमओ डॉ. श्याम विजय से लेकर जिला स्तरीय अधिकारियों से लेकर कर्मचारी अपने आवासों कार्यालयों तक पैदल आए। साथ ही लंच से लेकर सांय को घर आते वक्त भी पैदल ही आए। कर्मियों ने वाहनों का प्रयोग न कर नो व्हीकल डे मनाया। डीएम ने बताया कि सप्ताह में एक दिन पैदल चलने से देश के प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री के फिट इंडिया, ग्रीन इंडिया अभियान को मजबूती मिलेगी। साथ ही पर्यावरण संरक्षण और प्रदूषण मुक्त अभियान को आगे बढ़ेगा। जबकि व्यक्ति भी पैदल चलने से फिट रहेगा। कहा कि इस पहल का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाना और वाहनों से होने वाले प्रदूषण को कम करना है। कहा कि छोटे-छोटे प्रयासों से बड़े बदलाव संभव है। उन्होंने सभी अधिकारियों, नागरिकों से पर्यावरण हित में अधिकाधिक भागीदारी निभाने की अपील की। (एजेंसी)