दैवीय आपदा के कार्यों को गंभीरता से पूरा करें अधिकारी

Spread the love

 

बागेश्वर। जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने जिला योजना, राज्य, केंद्र पोषित व वाह्य सहायतित योजनाओं की प्रगति समीक्षा की। उन्होंने कहा कि वर्षाकाल समाप्त हो गया है, इसलिए कार्यो में तेजी लाकर योजना धनराशि व्यय सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा दैवीय आपदा के कार्यो को गंभीरता से लेते हुए प्राथमिकता से पूर्ण करने के निर्देश दिए। जिलाधिकरी ने बीस सूत्रीय कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए बी, सी व डी श्रेणी वाले विभागों को ए श्रेणी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा संबंधित विभाग कार्यदायी संस्थाओं से समन्वय करते हुए प्रतिमाह कार्यो की भौतिक व वित्तीय प्रगति प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने जिला पंचायत व नगर निकायों को कार्यो में तेजी लाते हुए 17 सिंतबर से 02 अक्टूबर तक चलने वाले स्वच्छता सेवा पखवाड़ा के तहत शहरों, कस्बों व गांवों में विशेष सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए। टास्क फोर्स अधिकारियों को आवंटित क्षेत्रों में जाकर विकास कार्यो का सत्यापन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा। उन्होंने विधायक व सांसद निधि के साथ ही मुख्यमंत्री घोषणा कार्यो की प्रगति की भी समीक्षा की। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी ने बताया कि जिला योजना में स्वीत परिव्यय 5519़19 लाख के सापेक्ष विभागों द्वारा 1551़09 लाख आहरित किया गया, जिसके सापेक्षा 1386़03 लाख व्यय किया गया जो 75़34 प्रतिशत है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *