पेयजल समस्या को गंभीरता से लें अधिकारी : ऋतु
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने गर्मियों में क्षेत्र में पेयजल का तत्काल समाधान करवाए जाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। कहा कि पानी के पाइपों में हो रही लीकेज को ठीक करवाया जाए। घरों में पर्याप्त मात्रा में पानी पहुंचाने की जिम्मेदारी विभाग की है। कहा कि लापरवाह अधिकारियों की जबाबदेही तय की जाएगी।
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूडी भूषण ने अपने कार्यालय के माध्यम से जल संस्थान के अधिशासी अभियंता को पत्र के माध्यम से क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था को दुरस्त करने के निर्देश दिए। कहा कि वर्तमान में कई क्षेत्रों में पेयजल किल्लत की शिकायत आ रही है। देवीरोड पर पनियाली गदेरे के ऊपर से गुजरने वाले 12 इंची पानी के पाइप में लीकेज हो रहा है, जिससे घरों में पानी पर्याप्त मात्रा में नहीं पहुंच पा रहा है। नजीबाबाद रोड़ पर भी दो नलकूपों की मोटर फुंकने की सूचना है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि गर्मियों ने क्षेत्र में पेयजल की समस्या का तत्काल निस्तारण किया जाय। कहा कि विधानसभा क्षेत्र में पेयजल के लिए नलकूपों की पर्याप्त व्यवस्था की जा चुकी है। उन्होंने गोखले मार्ग पर अस्थाई अतिक्रमण हटाने के लिए नगर आयुक्त को भी पत्र के माध्यम से निर्देशित किया। कहा कि गोखले मार्ग से हर हाल में अतिक्रमण हटाना जरूरी है, जिससे राहगीरों को चलने में आसानी हो। उन्होंने क्षेत्र में स्थाई अतिक्रमण को हटाने के भी निर्देश दिए।