पदाधिकारियों ने प्रशिक्षण लिया
श्रीनगर गढ़वाल। रोटरी मेरठ मंडल के सत्र 2024-2025 के पदाधिकारियों का तीन दिवसीय पेट-सेट प्रशिक्षण कार्यक्रम मलेथा में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में 107 क्लबों के तीन सौ पचास पदाधिकारियों ने प्रशिक्षण लिया। तीन दिन तक चले अलग-अलग सत्रों में निर्वाचित पदाधिकारियों ने रोटरी की बारीकियां सीखीं। रोटरी क्लब श्रीनगर की मेजबानी में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में निर्वाचित डीजी दीपा खन्ना ने कहा कि रोटरी समाज सेवा की एक महान परंपरा है, जिसे हमें आगामी सत्र में भी उच्च मानकों के साथ आगे बढ़ाना है। रोटरी के डीजी अशोक गुप्ता ने कहा कि जरूरतमंदों की मदद से बड़ा परोपकार इस दुनिया में कोई दूसरा नहीं है। लोगों के दुखों और कष्टों को दूर करने का रोटरी हथियार है। इस अवसर पर रोटेरियन नितिन अग्रवाल, चक्रेश लोहिया, नीरज अग्रवाल, संजय रस्तोगी, अंजू हाड़के, महेश कोटबागी, सुधींद्र शर्मा, बराजीव शर्मा, संजय अग्रवाल, बृजेश भट्ट, खिलेंद्र चौधरी, अनूप घिल्डियाल, राहुल कपूर, डा़क केके गुप्ता, संजय रावत, मो़ आशिफ सहित आदि मौजूद थे।