ओखलकांडा में खाई में गिरी पिकअप, हादसे में जेई की मौैत, तीन की हालत गंभीर
भीमताल। नैनीताल जिले के ओखलकांडा ब्लक में हरीशताल मार्ग पर पिकअप अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे में पिकअप में सवार प्राइवेट ठेकेदार के एक जेई की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन की हालत गंभीर है। घायलों को हल्द्वानी बेस अस्पताल लाया गया है। जहां उनका उपचार किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि सभी मार्ग पर करने वाले ठेकेदार के आदमी हैं।
सोमवार को ठेकेदार के जेई और तीन श्रमिक रोड निर्माण के लिए काम करने पिकअप से जा रहे थे। कौंता के पास पिकप का संतुलन बिगड़ने से पिकअप खाई में जा गिरी। हादेस में बागेश्वर निवासी जेई मनोज कुमार उम्र 35 वर्ष की मोके पर ही मौत हो गई । जबकि कौंता निवासी हिम्मत विष्ट (62), पटरानी निवासी दलीप राम (48) स्यूड़ा निवासी गोपाल सम्मल ( 30) गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया। उन्हें इलाज केिलिए हल्द्वानी बेस हस्पिटल इलाज के लिए लाया गया गया है। विधायक राम सिंह कैड़ा ने बेस हस्पिटल के सीएमएस हरीश लाल को फोन कर घायलों को उपचार की समुचित व्यवस्था करने का आग्रह किया है।