नैनीताल। ओखलकांडा ब्लॉक में शनिवार की शाम को हुई मूसलाधार बारिश से ओखलकांडा-खनस्यूं मार्ग पर जगह-जगह मलबा आ गया, जिससे रास्ता बंद हो गया। इससे ब्लॉक मुख्यालय समेत खनस्यूं, करायल, जमराड़ी, टकुरा, पैटना समेत दर्जनों गांवों का संपर्क बाहरी क्षेत्रों से कट गया है। सड़क बंद होने से कई वाहन रास्तों में ही फंसे हैं। लोनिवि को मलबा आने की सूचना दे दी गई है। हालांकि देरशाम तक जिला प्रशासन से अभी तक कोई मदद नहीं पहुंच पाई। क्षेत्र के बीडीसी सदस्य रवि गोस्वामी ने बताया कि शनिवार शाम को ओखलकांडा के खनस्यूं क्षेत्र में मूसलाधार बारिश हुई। इससे ओखलकांडा-खनस्यूं मार्ग में भारी मात्रा में मलबा आ जाने से सड़क बंद हो गई है। सड़क बंद होने से रास्ते में कई लोगों के वाहन फंस गए हैं। वंदे मातरम ग्रुप के शैलेंद्र दानू, अभिनव वार्ष्णेय, हिमांशु उप्रेती, प्रमोद बिष्ट व योगेंद्र रौतेला के साथ मिलकर सड़क के मलबा को हटाने की कोशिश की, लेकिन अधिक होने के चलते मार्ग नहीं खोल पाए। वंदे मातरम ग्रुप के लोग हल्द्वानी से दवाइयां और चिकित्सा संबंधी उपकरण देने के लिए ओखलकांडा अस्पताल जा रहे थे जो रास्ते में फंसे हैं। बताया कि लोनिवि के अधिकारियों को इसकी सूचना दे दी है। हालांकि देरशाम तक राहत नहीं मिली। लोग रास्ते में फंसे रहे।