उत्तराखंड

लाभार्थियों के खाते में पहुंची वृद्धावस्था पेंशन

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

रुद्रपुर। शासन से समाज कल्याण विभाग को मिली 13.12 करोड़ की धनराशि को विभाग ने लाभार्थियों के खाते में ट्रांसफर कर दी है। चालू वित्तीय वर्ष की वृद्धावस्था पेंशन की पहली किस्त के भुगतान के रूप में शासन से 13 करोड़ 12 लाख 23900 करोड़ रुपये की धनराशि शासन ने समाज कल्याण विभाग को भेजी है। हालांकि पेंशन पात्र वृद्धों की तुलना में यह धन राशि अभी कम है, लेकिन प्राप्त बजट से समाज कल्याण विभाग ने अधिकतम वृद्धाओं को पहली किस्त के तौर पर पेंशन उनके खातों में भेज दी है। जिले में वृद्धावस्था पेंशन पात्र लाभार्थियों की संख्या 87 हजार 183 है। जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरुद्ध ने बताया कि पेंशन पात्र लाभार्थियों को पहली किस्त के रूप में उनके बैंक खातों में भेज दी गई है। उन्होंने बताया कि जिले में 87 हजार 183 शहरी और ग्रामीण वृद्धा पेंशन के लाभार्थी हैं। जिनमें बाजपुर क्षेत्र में 9961, गदरपुर क्षेत्र में 13357, जसपुर में 83 74, खटीमा में 15203, काशीपुर में 8090, किच्छा में 14205, रुद्रपुर में 598 और सितारगंज में 1895 शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के लाभार्थी शामिल हैं।
दिव्यांग पेंशन के लिए मिले 1.77 लाख
रुद्रपुर(आरएनएस)। दिव्यांग पेंशन के लाभार्थियों के लिए शासन से 1,77,197 रुपये की धनराशि समाज कल्याण विभाग को भेज दी गई है। दिव्यांग लाभार्थियों के खाते में पेंशन की राशि पहुंच भेज दी जायेगी।
जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरुद्ध ने बताया कि जिले में 11,565 दिव्यांग लाभार्थियों को पेंशन प्रत्येक तिमाही दी जाती है। दिव्यांगों को पिछले वित्तीय बर्ष की पेंशन दी जा चुकी है। चालू वित्तीय बर्ष के लिए धनराशि 1,77,197 शासन ने भेज दी है। जिले में 11565 दिव्यांग लाभार्थी है। जिनमें बाजपुर क्षेत्र में 1515, गदरपुर में 1373, जसपुर में 1316, काशीपुर में 1334, खटीमा में 2161, किच्छा में 2124, रुद्रपुर में 54 और सितारगंज में 1788 शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में दिव्यांग लाभार्थी हैं। उन्होंने बताया कि धनराशि जल्द ही सभी पात्र लाभार्थियों के खातों में पहुंच जाएगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!