वृद्घ, किसान, दिव्यांगों को मिली पेंशन
पिथौरागढ़। समाज कल्याण विभाग ने दीपावली को देखते हुए वृद्घा, किसान, दिव्यांग पेंशन के लाभार्थियों के खाते में पेंशन भेजना प्रारंभ कर दिया है। वृद्घ, दिव्यांग, किसान पेंशन का भुगतान प्रत्येक तीन माह के भीतर किया जाता है। समाज कल्याण अधिकारी दलीप कुमार ने बताया कि दीपावली से पहले दिव्यांगों, किसान, वृद्घा पेंशन को भेजने का लक्ष्य रखा गया है। पेंशनधारकों को एकमुश्त तीन माह की पेंशन दी जाएगी। अधिकांश लाभार्थियों के खाते में पेंशन की रकम भेजी जा चुकी है। जल्द बचे हुए अन्य लाभार्थियों को भी पेंशन भेज दी जाएगी॥