सड़क पार कर रहे वृद्घ को वाहन ने मारी टक्कर, मौत
रुद्रपुर। टांडा बैरियर पर सड़क पार कर रहे एक वृद्घ को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इससे उसकी मौके पर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार, टांडा भूरा खत्ता निवासी भुवन गिरी (65) पुत्र दौलत गिरी मजदूरी करता था। बताया जा रहा है कि रविवार को वह किसी काम से पंतनगर गया था। करीब शाम साढ़े सात बजे घर जाने के दौरान वह टांडा बैरियर के पास पहुंचा, जहां उसने सड़क पार करनी चाही। इस दौरान हल्द्वानी की ओर से आ रहे अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। इससे वह घायल होकर सड़क पर गिर गया। यह देख चालक वाहन समेत फरार हो गया। राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस उसे 108 की मदद से जिला अस्पताल ले गई, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने परिजनों को सूचना देने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पंतनगर एसओ राजेंद्र डांगी ने बताया कि मृतक के परिजनों की आरे से तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।