घर के आंगन में गिरा बुजुर्ग, मौत
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: थाना पैठाणी के चुठाली गांव में बीती रात एक बुजुर्ग घर के आंगन से नीचे गिर गए। हादसे में घायल बुजुर्ग की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल पौड़ी के लिए भेज दिया है।
थानाध्यक्ष पैठाणी वीरेंद्र रमोला ने बताया कि बीते शनिवार की देर रात कंडारस्यू पट्टी के चुठानी गांव के निवासी केसर सिंह रावत (61) रात को घर पर थे। इस दौरान कमरे से बाहर आंगन में टहलने के लिए आ गए। इस बीच अचानक वह अनियंत्रित होकर आंगन से नीचे गौशाला में गिर गए। हादसे में उनके सिर पर गंभीर चोट आई, जिसके बाद आनन फानन में परिजनों ने गांव वालों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाबौ में भर्ती कराया। जहां पर उपचार के दौरान बुजुर्ग केसर सिंह ने दम तोड़ दिया। बताया कि पुलिस ने शव का पंचनामा भरने के बाद पीएम के लिए जिला अस्पताल पौड़ी भेज दिया है।