रुद्रपुर()। एनएच- 74 पर हुए हादसे में रुद्रपुर निवासी साइकिल सवार वृद्ध की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 60 वर्षीय विधान विश्वास पुत्र नकुल विश्वास निवासी आदर्श बंगाली कॉलोनी रुद्रपुर में किराए पर अपने परिवार के साथ रहता था। विधान पेंटर का काम करता था। वह अपने भाई संतोष के पास शक्तिफार्म गया हुआ था। गुरुवार को वह साइकिल से वापस अपने घर लौट रहा था। इस दौरान पिपलिया मोड़ के निकट उसकी साइकिल को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हाईवे की एंबुलेंस से उसे सीएचसी लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही एसआई ओमप्रकाश नेगी पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।