पुरानी पेंशन बहाली को एकजुट होने की अपील
चम्पावत। पुरानी पेंशन बहाली के लिए 26 फरवरी को एनएमओपीएस के बैनर तले हल्द्वानी में आयोजित महारैली की तैयारियां को लेकर शिक्षक और कर्मचारियों ने जागरुकता कार्यक्रम संचालित किया। एनएमओपीएस जिलाध्यक्ष गोविंद मेहता के नेतृत्व में बुधवार को उपजिला चिकित्सालय, राजस्व उप निरीक्षक कार्यालय, तहसील कार्यालय, लोक निर्माण विभाग, एसडीएम कोर्ट, सिंचाई विभाग, पीएमजीवाईएस, ट्रेजरी, मीना बाजार आदि स्थानों पर पोस्टर लगाए और सभी विभागों के कर्मचारियों को एनएमओपीएस चम्पावत की टीम से जोड़ा गया। कर्मचारियों से आगामी 26 फरवरी को हल्द्वानी जाने महारैली में भाग लेने की अपील की। कर्मचारियों ने 19 फरवरी को हरियाणा के साथियों पर हुए लाठीचार्ज की निंदा की। मौके पर जिला महामंत्री प्रकाश तड़ागी, अध्यक्ष राजकीय शिक्षक संघ चम्पावत जगदीश अधिकारी, मीडिया प्रभारी एनएमओपीएस शंकर सिंह अधिकारी, नीलम उप्रेती, नवीन पांडेय, दीपक अधिकारी, दिनेश जोशी, प्रदीप ढेक, गिरीश चंद, कैलाश फत्र्याल, दिनेश गोस्वामी, नवीन चंद, चंद्रकांत खर्कवाल आदि रहे।