पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त अभियान का गैरसैंण में हुआ जोरदार स्वागत
चमोली। पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त अभियान दल का अल्मोड़ा से गैरसैंण पहुंचनें पर कर्मियों ने उनका जोरदार स्वागत किया। रामलीला मैदान में गैरसैंण ईकाई को संबोधित करते हुए अध्यक्ष मुकेश कुमार बहुगुणा ने कहा कि पूरे देश में पुरानी पेंशन बहाली के लिए आंदोलन चल रहा है तथा इस कारण राजस्थान, छत्तीसगढ़ और झारखंड़ की सरकारों ने अपने राज्य में नयी पेंशन योजना को समाप्त कर पुरानी पेंशन योजना को पुनरू बहाल करने की दिशा में आवश्यक दिशा निर्देश दिये हैं। उसी प्रकार की अपेक्षा उत्तराखंड़ सरकार से भी की जा रही है। कहा कि नयी पेंशन योजना कर्मचारियों के हित में नहीं है। इस संयुक्त अभियान समिति में प्रदेश ईकाई अध्यक्ष एमके बहुगुणा, योगेश घील्डियाल, राजेश कुकरेती, अजय नेगी, दाताराम, सुबोध बलोनी आदि कर्मचारी कुमांयू मंडल से गढवाल मंडल के दौरे पर हैं।
इस मौके पर ब्लक अध्यक्ष जसवंत सिंह रावत, संयोजक बलीराम सती, रमेश राम, राकेश नेगी, मनोज शाह रंजना सहित कई कर्मचारी मौजूद रहे।