पुरानी पेंशन बहाली मोर्चा ने शुरू किया वृक्षारोपण कार्यक्रम

Spread the love

रुद्रप्रयाग। पुरानी पेंशन की बहाली को लेकर शिक्षक-कर्मचारियों ने अब एक वृक्ष पुरानी पेंशन बहाली के नाम कार्यक्रम का शुभारंभ किया है। राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा उत्तराखंड के बैनर तले मंगलवार को जिले में वृक्षारोपण की शुरुआत की गई। पुरानी पेंशन बहाली के लिए एक वृक्ष पुरानी पेंशन बहाली के नाम कार्यक्रम पूरे उत्तराखंड में आयोजित किया गया। मंगलवार को रुद्रप्रयाग में गढ़वाल मंडल महासचिव नरेश कुमार भट्ट के नेतृत्व में वृक्षारोपण कार्यक्रम शुरू किया गया। नरेश कुमार भट्ट ने कहा कि जिस प्रकार पर्यावरण संरक्षण की जरूरत है, उसी तरह से सरकारी कार्मिकों के लिए पुरानी पेंशन भी आवश्यक है। जहां एक ओर उत्तराखंड सरकार धरती को हरा-भरा रखने के लिए प्रयासरत है, ठीक उसी प्रकार राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा उत्तराखंड सरकार से शिक्षक-कार्मिकों के जीवन को हरा भरा बनाने के लिए पुरानी पेंशन बहाली की मांग कर रहा है। वृक्षारोपण कार्यक्रम में गढ़वाल मंडल महासचिव के साथ रणवीर सिन्धवाल, रश्मि गौड़, शंकर भट्ट, अंकित रौथाण, अंकुश नौटियाल, अंकित रावत, अतुल शाह, शशि चौधरी, संदीप रावत, उमेश गार्ग्य, रणजीत शाह, प्रवीण घिल्डियाल, अवतार सिंह, जयदीप शाह, कमल सिंह, कैलाश गार्ग्य, अजय भट्ट, टिकेश चन्द्र भट्ट, कुसुम भट्ट, शिशुपाल राणा, भानुप्रताप रावत, दिनेश रावत, सुभाष चन्द्र, हर्षवर्धन आर्य, उर्मिला चौहान, नन्दन सिंह गुसाईं, आकांक्षा नौटियाल, हरीश आर्य, मीना मलासी, जितेंद्र करासी, एएच खान, सोबती देवी, कालीचरण रावत सहित बड़ी संख्या में शिक्षक-कर्मचारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *