पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन ने भरी हुंकार

Spread the love

बागेश्वर। पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन ने जिला मुख्यालय में अपनी मांग को लेकर हुंकार भरी। संवैधनिक रैली निकाली। कुली बेगार की तर्ज पर नई पेंशन योजना की प्रतियां सरयू में प्रभावित की। सरयू के जल को हाथ में लेकर एनपीएस को जड़ से उखाड़ देंकने का संकल्प लिया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत संगठन से जुड़े तीनों विकास खंड के कर्मचारी रविवार को बागनाथ मंदिर के सामने बने स्नानाथट में एकत्रित हुए। यहां हुई सभा में पुरानी पेंशन बहाली की वकालत की गई। इसके बाद कुली बेगार आंदोलन की तर्ज पर नई पेंशन योजना की प्रतियां सरयू में बहा दी। बाबा बागनाथ व सरयू मां को साक्षी मानकर नई पेंशन योजना को जड़ से उखाड़ देंकने की शपथ ली। पुरानी पेंशन के लिए कुमाउंनी गीत भी लंच किया। इसके बाद सभी कर्मचारी रैली की शक्ल में नुमाईशखेत, दुग बाजार, एसबीआई तिराहा होते हुए तहसील परिसर में पहुंचे। यहां प्रशासन के माध्मय से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। जिसमें कहा गया कि नई पेंशन योजना में कर्मचारियों का हित सुरक्षित नहीं है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष नरेंद्र पालनी, जिला मंत्री कमलेश कुमार पांडे, बागेश्वर ब्लक अध्यक्ष विवेक पांडे, मंत्री आनंद चौहान, हरेंद्र रावत, महिपाल कपकोटी, गोविंद, संजय पंत, भारतेंदु पंत, सुरेश राठौर, केसी मिश्रा, नारायण किरमोलिया, ईश्वरी दत्त पांडे, भरत सिंह नेगी, बबीता साह, रमेश रावत, इंदू धपोला, मुकेश कुमार, प्रकाश चौबे आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *