ओली का भी शैक्षणिक भ्रमण किया

Spread the love

चमोली। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति की पहल पर श्री नन्दा देवी संस्कृत उत्तर मध्यमा विद्यालय कमेड़ा (नन्दप्रयाग) के छात्र- छात्राओं ने अपने अध्यापकों के साथ श्री बदरीनाथ धाम के शीतकालीन पूजा स्थल नृसिंह मंदिर, पांडुकेश्वर स्थित योगबदरी के दर्शन किए। साथ ही हिमक्रीड़ा केद्र एवं अनतराष्ट्रीय स्कींइग ओली का भी शैक्षणिक भ्रमण किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा शीतकालीन यात्रा को बढ़ावा देने की पहल की गई है, जिसके तहत ही बीकेटीसी के मुख्य कार्यधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने संस्कृत विद्यालय एवं महाविद्यालयों में अध्यनतर छात्र छात्राओं को उनके अध्यापकों की अगुवाई में शीतकालीन पूजा स्थलों के दर्शन कराने व मठ मंदिरों के महत्व से अवगत कराने की पहल शुरू कर दी है। छात्रों के दल ने ज्योतिर्मठ पहुंचकर शीतकालीन पूजा स्थल नृसिंह मंदिर, पांडुकेश्वर स्थित योगबदरी मंदिर के साथ ही नवदुर्गा मंदिर, वासुदेव मंदिर, अनुमान मंदिर, गरूड़ मंदिर, गणेश मंदिर, तिमुंडिया वीर मंदिर, महालक्ष्मी मंदिर, एवं कुबेर मंदिर के भी दर्शन किए। साथ ही ज्योतिर्मठ मठांगन के साथ स्थित आदि शंकराचार्य कोठ एवं गद्दी के भी दर्शन किए। शैक्षिक भ्रमण दल में प्रधानाचार्य हरीश तोपवाल, विनोद पुरोहित, विमल पुरोहित,गजेंद्र सिंह व छात्रों में गौरव, तनीषा, तमन्ना, लक्ष्मी, नीलम रितु, प्रियंका, प्रिया, संध्या एवं मीनाक्षी शामिल रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *