Uncategorized

ओम ग्रुप ऑफ कॉलेज ने सेवा भारती को दी जनसेवार्थ एम्बुलेंस

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

हरिद्वार। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ हरिद्वार की प्रेरणा ओम ग्रुप ऑफ कॉलेज ने सेवा भारती को एक एंबुलेंस जनसेवार्थ दी है। एंबुलेंस का संचालन निशुल्क किया जाएगा। इस अवसर पर आरएसएस के विभाग प्रचारक शरद कुमार ने कहा कि कोरोना आपदा में जहां परिवार टूट रहे है, लोग एक दूसरे की मदद करने में भी संकोच कर रहे है। ऐसे में सेवा भारती समाज में हर जरूरतमंदों की सेवा में जुटा है। सेवा भारती के प्रांत सह मंत्री डॉ. महेश काला ने कहा कि सेवा भारती समाज के बीच रहकर जरूरतमंद लोगों के लिए काम करता है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में लोगों को एक दूसरे के सहयोग की आवश्यकता है। कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं है, धैर्य रखकर इससे लड़े। ओम ग्रुप ऑफ कॉलेज के चेयरमैन मुनीश सैनी ने कहा सेवा भारती के माध्यम से कोरोना काल में लगातार जनसेवा की जा रही है। आइसोलेशन सेंटर, ऑक्सीजन सेवा आदि माध्यमों से कोरोना पीड़ितों की सेवा की जा रही है। इस अवसर पर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रबंधक दीपक सिंघल व प्रधानाचार्य नरेश चौहान, आचार्य प्रवीण कुमार, सेवा भारती जिलाध्यक्ष डॉ. अजय पाठक, पूर्णकालिक शम्भू प्रसाद, आरएसएस रानीपुर नगर कार्यवाह देवेश वशिष्ठ, भाजपा जिलाध्यक्ष जयपाल सिंह, अमित शर्मा आदि शाम्लि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!