ओम रावत ने एनडीए परीक्षा में हासिल की 134वी रैंक
कोटद्वार : हैप्पी होम स्कूल के छात्र ओम रावत ने एनडीए परीक्षा में 134वीं रैंक प्राप्त की है। इस दौरान ओम रावत को विद्यालय की ओर से सम्मानित किया गया।
सोमवार को विद्यालय परिसर में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। ओम रावत ने सीबीएसई बोर्ड की 12वीं परीक्षा के साथ एनडीए की भी तैयारी की। ओम ने 12वीं कक्षा में 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे। साथ
ही एनडीए की परीक्षा में ऑल इंडिया 134वीं रैंक हासिल की। ओम रावत ने अपनी सफलता का श्रेय अपने अभिभावक व शिक्षकों को दिया है। विद्यालय की निर्देशिका उमा सिंह व प्रधानाचार्य शालिनी सिंह ने कहा
कि ओम रावत विद्यालय का एक होनहार छात्र है। उन्होंने अन्य विद्यार्थियों को भी जीवन में आगे बढ़ने की सीख दी।