ओमप्रकाश कुकरेती बनें संगठन के महासचिव
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : जिला कोटद्वार (प्रस्तावित) प्रवासी जन संगठन की ओर से पुरानी कार्यकारणी को भंग कर नवीन कार्यकारणी का गठन किया गया है। इस दौरान ओम प्रकाश कुकरेती को महासचिव की जिम्मेदारी दी गई है। सदस्यों ने कहा कि संगठन अन्य राज्यों में पहाड़ की संस्कृति व सभ्यता को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहा है।
बैठक में सुरेंद्र सिंह रावत को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, ओमप्रकाश कुकरेती को महासचिव, उमेश काला को सचिव, प्रसन्ना लाल दुदपुडी को कोषाध्यक्ष, विनय शर्मा को सांस्कृतिक सचिव, विमल रावत को सभा सचिव, मनोज शर्मा को संगठन सचिव, शशि मोहन काला को निरीक्षक, कृपा राम शर्मा, सुरेंद्र सिंह गुसाईं, सते सिंह नेगी, अरविंद डबराल को निर्वाचित संरक्षण मंडल की जिम्मेदारी दी गई है। जबकि, विस अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण व विधायक दिलीप रावत को संरक्षक मंडल की जिम्मेदारी दी गई है।