ऋषिकेश। गन्ना समिति के डायरेक्टर के चुनाव होने के बाद शनिवार को सभापति और उपसभापति के चुनाव संपन्न हुए, जिसमें ओमवती को सभापति और हरभजन सिंह को उपसभापति निर्विरोध चुना गया। गन्ना समिति सभापति पद महिला आरक्षित होने पर यह पहला अवसर होगा जब गन्ना समिति अध्यक्ष पद की कुर्सी पर कोई महिला किसान बैठेगी। चुनाव अधिकारी सोनम गुप्ता ने नवनिर्वाचित सभापति ओमवती और उपसभापति हरभजन सिंह को प्रमाण पत्र प्रदान किया। उन्होंने कहा कि सभापति और उपसभापति के लिए एक-एक नामांकन पत्र प्राप्त हुआ। जिसकी वजह से दोनों पदों पर प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। नवनिर्वाचित सभापति ओमवती ने कहा कि किसानों के हित के लिए हमेशा प्रतिबद्ध रहेगी। नवनिर्वाचित उपसभापति हरभजन सिंह ने कहा कि सभी के साथ मिलकर किसानों की समस्याओं का जल्द निवारण किया जाएगा। मौके पर गन्ना समिति सचिव गांधीराम सिंह, पूर्व गन्ना समिति अध्यक्ष मनोज नौटियाल, भाकियू (टिकैत) सुरेंद्र सिंह खालसा, गुरुद्वारा कमेटी प्रधान गुरदीप सिंह, कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल, प्रदीप बंगा, अशोक पाल, अमित सैनी, ईश्वर पाल, अब्दुल रज्जाक, सुरेंद्र राणा, तेजपाल सिंह मोंटी, रियासत अली, परमजीत सिंह काकू आदि उपस्थित रहे।