आश्वासन पर मृतक आश्रितों से खत्म किया धरना
चम्पावत। परिवहन निगम में अनुकंपा के आधार पर समायोजित करने की मांग को लेकर धरने पर बैठे मृतक आश्रित आश्वासन पर मान गए हैं। उन्होंने धरना खत्म कर चार दिन के भीतर मांगे पूरी नहीं होने पर दोबारा आंदोलन की चेतावनी दी है। गुरुवार को उत्तराखंड रोडवेज मृतक आश्रितों ने र्केप कार्यायल में प्रशासनिक अधिकारी राजपाल चौहान को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि परिवहन निगम में अनुकंपा के आधार पर समायोजित करने की मांग की। जिस पर र्केप कार्यालय के प्रशासनिक अधिकारी ने संगठन के सभी मृतक आश्रितों को आश्वासन दिया है कि वह सीएम पुष्कर सिंह धामी के संज्ञान में मामले को बताएंगे। मृतक आश्रितों ने कहा कि चार दिन के भीतर अगर उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो वह अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे। यहां महामंत्री तरुण रावल, उपाध्यक्ष मोहित, संरक्षक गंगा गिरि गोस्वामी, कोषाध्यक्ष अंकित जोशी, संगठन मंत्री अनिता देवी, प्रचार मंत्री नीलम सिंह आदि रहे।