29 अगस्त को हितधारकों की प्रमुख सचिव के साथ सचिवालय में होगी बैठक

Spread the love

डीएम तिवारी ने हितधारकों से की सकारात्मक वार्ता
जयन्त प्रतिनिधि।
चमोली : बद्रीश संघर्ष समिति के प्रस्तुत ज्ञापन के संबंध में स्थानीय जनता द्वारा उठाई जा रही मांगों को लेकर शुक्रवार को जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने विभिन्न हितधारकों के साथ उपजिलाधिकारी कार्यालय ज्योतिर्मठ में बैठक कर सकारात्मक वार्ता की।
जिलाधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों पर इस विषय पर आगामी 29 अगस्त को सचिवालय देहरादून में प्रमुख सचिव आवास के साथ महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें सभी सम्बंधित हितधारक सम्मिलित होंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी बैठक में सभी पक्षों की मांगों व सुझावों पर गंभीरता से विचार किया जाएगा। कहा कि जनहित को सर्वोपरि रखते हुए प्रस्तुत ज्ञापन पर गहन विचार-विमर्श किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रशासन की मंशा सभी पक्षों को विश्वास में लेकर विकास कार्यों को आगे बढ़ाने की है। जिलाधिकारी ने कहा कि बद्रीश संघर्ष समिति द्वारा प्रस्तुत ज्ञापन के सभी पक्षों के सुझावों को ध्यान में रखते हुए विचार विमर्श किया जायेगा, ताकि विकास कार्य जनहित और स्थानीय हितों के अनुरूप हो। बैठक में शामिल बद्रीश संघर्ष समिति के लोग और हितधारक प्रवीन ध्यानी, पीताम्बर मोल्फा और होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश मेहता ने भी संवाद को सकारात्मक बताया। कहा कि 29 अगस्त की बैठक में वे अपनी बात शासन के समक्ष विस्तार से रखेंगे। इस मौके पर उप जिलाधिकारी ज्योर्तिमठ चंद्रशेखर वशिष्ठ, जिला पर्यटन अधिकारी अरविंद गौड़, पीआईयू के अधिशासी अभियंता योगेश मंडराल, प्रोजेक्ट मैनेजर आईएनआई आशीष सती उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *