दीपावली की रात चोरों ने तोड़े घर के ताले, नगदी और सामान किया साफ
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जनपद मुख्यालय में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। चार दिन के भीतर चोरों ने चोरी की दूसरी घटना को अंजाम दिया है। जिससे शहर वासियों में भय बना हुआ है। मोहल्ले वासियों ने चोरी की घटनाओं का जल्द खुलासा करने की मांग की है।
दीपावली की रात को चोरों ने कंडोलिया रोड के नजदीक लाइब्रेरी के पास नगर पालिका के पूर्व सभासद के घर में ताले तोड़ कर नगदी व अन्य घरेलू सामान चोरी कर दिया। चोरों ने इस मोहल्लें में 4 दिनों के भीतर चोरी की दूसरी घटना को अंजाम दिया है। इससे पूर्व यहां पर चोरों ने यहां पर करीब दो महीने पहले एक वकील के घर भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया था, जिसका पुलिस अभी तक खुलासा नहीं कर पाई है। इस मोहल्ले में लगातार हो रही चोरी से मोहल्ले वासियों में भय का माहौल बना हुआ है। कोतवाल गोविंद कुमार का कहना है कि मामले में जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही चोरी की घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।