ईद पर खुदा की इबादत में झुके सिर, गले मिलकर दी मुबारकबाद
कोटद्वार व आसपास के क्षेत्र में हर्षोल्लास से मनाया गया ईद का त्योहार
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : सोमवार को कोटद्वार व आसपास के क्षेत्र में ईद-उल-अजहा का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की बधाईयां दी। इस दौरान समुदाय ने खुदा की इबादत में सिर झुकाते हुए अपने देश व परिवार के लिए सुख-शांति की कामना की।
सोमवार को नमाजियों ने सिद्धबली मार्ग स्थित ईदगाह में नमाज अता की। बड़ी संख्या में पहुंचे नमाजियों को मौलाना बदरूल अंसारी ने नमाज अता करवाई। मौलाना ने कहा कि ईद-उल-अजहा त्याग व नेकी का प्रतीक है। ईद लोगों में बेपनाह खुशियां बांटती है और आपसी मोहब्बत का पैगाम देती है। अल्लाह ने हमें सच्चाई के मार्ग पर चलने का संदेश दिया है। उन्होंने समुदाय के लोगों से अपने बच्चों को भी बेहतर सीख देने की अपील की। कहा कि अल्लाह के बताए मार्ग पर चलने वाले व्यक्ति के सभी दु:ख दूर हो जाते हैं। इस दौरान मुस्लिम समुदाय ने अल्लाह की इबादत में अपने सिर झुकाते हुए अमन-चैन की दुआएं मांगी। इस मौके पर पुलिस का भी सख्त पेहरा देखने को मिला। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए दो दिन पूर्व ही कोतवाली में शांति समिति की भी बैठक आयोजित की गई थी।