हरिद्वार। जगजीतपुर के लोगों ने शनिवार को पेयजल निगम के अधिकारियों का घेराव कर उन्हें माला पहनाई। उन्होंने पानी के बिल ज्यादा आने को लेकर विरोध जताया। कहा कि सभी उपभोक्ताओं के बिल अलग-अलग आ रहे हैं। राजा गार्डन के पार्षद सुमित त्यागी और शिवपुरी के पार्षद सन्नी कुमार ने कहा कि राजा गार्डन में पेयजल निगम कार्यालय और टंकी की जमीन लोगों ने मुफ्त में दी लेकिन निगम उन्हीं का शोषण कर रहा है। कहा कि पहले पानी का बिल 90 रुपये महीना आता था। नगर निगम में शामिल होने के बाद पेयजल निगम ने 215 रुपये महीना बिल तय किया था लेकिन बिना किसी सूचना के दो से तीन गुना अधिक का बिल भेजा जा रहा है।