लखीमपुर खीरी की घटना पर भाजपा पर साधा निशाना
पूर्व राज्य मंत्री जसवीर राणा ने उठाई दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग।
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार । पूर्व राज्य मंत्री जसवीर राणा ने उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई घटना को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है। कहा कि पूरी घटना में भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के गृह राज्य मंत्री व उनके बेटे को बचाना चाहती है। कहा कि भाजपा विपक्षी नेताओं को गिरफ्तार कर देश में तानाशाही रवैया अपना रही है।
पूर्व राज्यमंत्री जसवीर राणा ने कहा कि लखीमपुर खीरी में देश के गृह राज्यमंत्री के पुत्र द्वारा जिस तरह से आन्दोलन कर रहे किसानों को अपनी गाडी से रौंदकर मौत के घाट उतारा गया यह निंदनीय है। इस तरह की घटना से पता चलता है कि उत्तर प्रदेश में कानून का राज पूरी तरह खत्म हो चुका है। पूरी घटना में केंद्र व उत्तर प्रदेश सरकार का अहंकार नजर आ रहा है। कहा कि किसान परिवार से मिलने जा रही कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी को रोकना सरासर गलत है। सरकार अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए विपक्षी नेताओं को नजरबंद कर रही है। कहा कि देश में किसी भी तरह से तानाशाही रवैया बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होने सरकार से केंद्रीय गृह राज्यमंत्री को बर्खास्त कर उनके पुत्र को गिरफ्तार करने की मांग उठाई है। कहा कि जब तक किसानों को न्याय नहीं मिलता कांग्रेस आंदोलन पर डटी रहेगी।