विवाहिता पर तेजाब देंका, झुलसे हाथय दहेज के लिए ससुराल वाले कर रहे थे प्रताड़िघ्त

Spread the love

मंगलौर। ससुराल में विवाहिता पर तेजाब देंकने की घटना सामने आई है। मामले में ग्राम टांडा बनेड़ा निवासी मोहम्मद अलीम ने मंगलौर पुलिस को तहरीर दी। बताया कि उसकी बहन अमरीन का विवाह 30 मार्च को उत्तर प्रदेश के थाना देवबंद के अंतर्गत आने वाले ग्राम गढ़ी निवासी शाहिद के साथ हुआ था। दहेज के लिए ससुराल वाले लगातार उसकी बहन को प्रताडिघ्त कर रहे थे।
कुछ समय पहले आरोपितों ने उसकी बहन के साथ मारपीट की और उसे घर से निकाल दिया। बाद में कुछ रिश्तेदारों ने समझौता करा दिया। उसकी बहन वापस ससुराल पहुंच गई। बीते तीन अक्टूबर को बहन के ससुराल से किसी व्यक्ति ने फोन कर बताया कि उसकी बहन को बंधक बनाया गया है। जिस पर वह कुछ रिश्तेदारों के साथ गांव में पहुंचा और बहन को आरोपितों के चंगुल से टुड़वाया। इस दौरान उसकी बहन का हाथ जला हुआ था। शरीर पर कई जगह से खून निकल रहा था। विवाहिता ने बताया कि पति को उकसाया गया कि वह तेजाब डालकर चेहरा बिगाड़ दे, इस दौरान तेजाब उसके हाथ पर गिर गया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रवीण ङ्क्षसह कोश्यारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर पति शाहिद, ससुर साजिद सास साहिल, देवर मुफीद और मुजीबुररहमान तथा नंद नाहिदा निवासी गन ग्राम गढ़ी थाना देवबंद के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *